शुक्रवार, 23 अप्रैल 2010

माँ

न जाने क्यूं
बचपन की बौनी स्मृतियां
आज फिर-
विशालकाय हो उठीं हैं।
खरोंच रही हैं अपनी
टेढ़ी- मेढ़ी उंगलियों से- वर्तमान
जख्मों से लहू नहीं
जिन्दगी झांक रही है।
पीड़ा दर्द नहीं
खुशी आंक रही है।
आज फिर-
तुम्हारी याद आ रही है।

शुभा सक्सेना

2 टिप्‍पणियां:

  1. शुभा जी इस कविता में मुझे अपनी माँ दिखती है

    जवाब देंहटाएं
  2. पीड़ा दर्द नहीं
    खुशी आंक रही है।
    ..................
    दर्द जब सीमा पार कर जाती है तो वो निस्कृय हो जाती है । और फिर उसका वहाव खुशी के तरफ ही होता है............
    उत्तम
    अतिउत्तम

    जवाब देंहटाएं